Total Pageviews

हिन्दी साहित्य समिति के केलेंडर का लोकार्पण


 इंदौर, २८ अप्रैल| अपने शताब्दी वर्ष पर आरम्भित परम्परा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति ने मध्यप्रदेश के यशस्वी साहित्यकारों पर केंद्रित एक केलेंडर प्रकाशित करवाया है. भारतीय नववर्ष और वित्तीय वर्ष से आरम्भ होने वाले इस केलेंडर का लोकार्पण २९ अप्रैल, को श्रीमती अनुराधा शंकर(पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर रेंज) द्वारा किया जाएगा ।
 समिति के प्रधानमंत्री श्री बसंतसिंह जौहरी और प्रचारमंत्री श्री अरविन्द ओझा तथा समिति के युवा सदस्य एवं टीवी पत्रकार श्री सुबोध खंडेलवाल ने बताया कि ये केलेंडर मध्यप्रदेश की माटी से जुड़े उन यशस्वी साहित्यकारों को समर्पित है जिन्होंने अपनी लेखनी से साहित्य जगत में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है. इस केलेंडर में सर्वश्री रामेश्वर शुक्ल अंचल, रामनारायण उपाध्याय, श्रीकृष्ण सरल, प्रभाष जोशी, हरिशंकर परसाई, रामकुमार वर्मा, रामकुमार चतुर्वेदी चंचल, कामताप्रसाद गुरु, वीरेंद्र मिश्र, डा. राममूर्ति त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार जैन और जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद आदि के संग्रहणीय चित्रों के साथ उनकी कुछ पंक्तियाँ और कुछ प्रसिद्ध कृतियों के नाम भी लिखे है.

No comments:

Post a Comment