Total Pageviews

आई. आई.टी.कैम्पस का निर्माण शीघ्र


 इंदौर १८ अप्रैल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई. आई.टी.) इंदौर कैम्पस के लिये जिले की महू तहसील के सिमरोल ग्राम के पास तलाई नाके के समीपस्थ भूमि पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे ।  इंदौर राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री प्रभात पाराशर ने आज आई. आई.टी. इंदौर के लिये  आवंटित की गयी भूमि की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिये साईट पर जाकर  अवलोकन किया  बताया गया कि आई. आई.टी.. इंदौर के लिये कुल ५०१.६ एकड़ भूमि  आवंटित की गयी है ।  इसमें १९८ एकड़ भूमि वन विभाग -द्वारा  एवं शेष ३०३.६ एकड़ भूमि राजस्व विभाग द्वारा आई. आई.टी. को हस्तांतरित की जाना है     आई. आई.टी. इंदौर के कुलसचिव श्री राजशेखर ने बताया कि करीब २००० करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होने वाले आई. आई.टी.. इंदोर के लिये आवटित एवं हस्तांतरित की जा चुकी भूमि पर शीघ्र ही ३८८ करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाएंगे।  

No comments:

Post a Comment