Total Pageviews

99353

अब इंदौर में आनर किलिंग का मामला


इंदौर 29 अप्रेल। देश के उत्तरी राज्यों के बाद अब मिनी मुंबई  के रूप में मशहूर इंदोर में भी आनर किलिंग का मामला सामने आया है। आज यहॉं एक पिता ने अपनी बेटी की प्रेमी के साथ भागने के पूर्व ही उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया।
    परेदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना थाना क्षेत्र के परदेशीपुरा में ही हुई है। यहा दो नम्बर रोड पर  रहने वाले शिवनारायण वर्मा ने अपनी 19 साल की बेटी ज्योति की कल रात  डेढ बजे गला दबा कर हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुच गया।
    पुलिस के मुताबिक ज्योती का घर के सामने रहने वाले मोनू नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल रात वो उसके साथ घर छोड कर भागने वाली थी लेकिन इसकी जानकारी शिवनारायण को लग गई और उसने ज्योति की  गला दबा कर हत्या कर दी और खुद पुलिस थाने जा पहुचा । पुलिस ने पिता को  गिरफ्तार कर लिया है ।

No comments:

Post a Comment