Total Pageviews

देश की सेवा के लिए युवा आगे आए

इंदौर 17 अप्रेल ।  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशक  के  विजयकुमार ने देश के युवाओं का आव्हान किया कि वे देश की सेवा के लिए वे पैरा मिलेट्री सेवाओं में आगे आए ।उन्होंने कहा कि अभी बल में  महिलाओं की तीन बटालियन  कार्यरत है और उनकी संख्या को और बढाया जाएगा ।
 श्री कुमार आज इंदौर में अखिल भारतीय पुलिस राइफल तथा पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि नक्सावादी क्षेत्रों मे पर्याप्त आधुनिकरण बल के पास है और उनसे आसानी से सामना किया जा रहा है । उन्होने कहा कि बल में अभी महिला कर्मियों की तीन बटालियन है और कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है ताकि मौजूदा कर्मचारियों के अवकाश पर जाने के कारण  व्यवस्था बनी रही है ।
श्री कुमार ने देश के युवाओं का आव्हान किया  कि वे देश की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों में अपना योगदान देने के लिए पैरामिलेट्री फोर्सेस में भर्ती हो यहॉं भी प्रगति के अनेक अवसर रहते है । 

No comments:

Post a Comment