Total Pageviews

यूका कचरे को जर्मनी की कंपनी ले जाने को तैयार - पर्यावरण मंत्री

इंदौर 17 अप्रेल । यूनियन कार्बाइड के खतरनाक खतरे को जर्मनी की एक कंपनी भारत से  जर्मनी ले जा कर  डिस्पोज करने को तैयार थी ।
यह खुलासा आज प्रदेश के जल संसाधन और पर्यावरण मंत्री  जयन्त मलैया ने इंदोर में पत्रकारों से चर्चा में किया । वे आज सुबह आईडीए  द्वारा निर्मित किए जा रहे  पीपल्याहाना में हाईराइज भवन का निरीक्षण कर रहे थे ।  पर्यावरण मंत्री ने बताया कि जब तक राज्य सरकार कचरा निष्पादन के संबन्ध में उस कंपनी से बातचीत प्रारम्भ करती कोर्ट से उसके निष्पादन का आदेश आ गया । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार उस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने जा रही है । गुजरात और महाराष्ट्र में उस कचरे का डिस्पोजल नही हो पाया तो मध्यप्रदेश भी उसका विरोध करेगा और उसका निष्पादन कही ओर किया जा सके उसके लिए प्रयास करेगा ।


No comments:

Post a Comment