Total Pageviews

99303

आज से बतियाना और एसएमएस करना महँगा


इंदौर १ मई ।बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए १ मई से एसएमएस और काल दरें महँगी हो जाएँगी। कंपनी ने मंगलवार से नई काल दरें लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत काल दरों में .२ पैसे प्रति सेंकड बढ़ाने व एसटीडी एसएमएस (नेशनल)७० पैसे हो जाएगा। इसको लेकर कंपनीनेउपभोक्ताओंको एसएमएस से सूचना भी जारी कर दी है।


नई काल दरें
 बीएसएनएल से अन्य मोबाइल पर १.२ पैसा प्रति मिनटप्रति सेकंड यानि ७२ पैसा प्रति मिनट बीएसएनएल से बीएसएनएल पर १ पैसा प्रति सेकंड
 एफ एंड एफ नंबर पर कॉलिंग ३० पैसे प्रति मिनट
 चुनिंदा नंबरों पर ग्रुप कॉलिंग दर प्रति मिनट ३० पैसे
 लोकल एसएमएस ६० पैसे
 रोमिंग एसएमएस के ७० पैसे


No comments:

Post a Comment