Total Pageviews

99349

डॉक्टर के घर लाखों की चोरी

इंदौर 30 अप्रैल।रविवार रात अपने परिवार को लेकर बाहर खाना खाने गए एक डॉक्टर के घर का ताला तोड़  कर अज्ञात चोर  लाखों का माल चुरा कर ले गए। विजय नगर पुलिस के अनुसार स्कीम नम्बर 54 में रहने वाले विकास जैन पेशे से डाक्टर है ।अज्ञात  चोर  कल उनके घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात और नगद रूपया चुरा कर ले गए। जैन कल अपने परिवार के साथ बाहर खाना खाने गए थें। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। 

No comments:

Post a Comment