Total Pageviews

प्रदेश में अब उर्दू पत्रकारिता शुरू होगी

इंदौर २३ अप्रैल।म.प्र. राज्य मदरसा बोर्ड  के अध्यक्ष राशिद खान  के अनुसार प्रदेश में  उर्दू पत्रकारिता कोर्स शुरू किया जाएगा।  देश में इस तरह का कोर्स प्रारम्भ करने वाला  मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा । इसके लिए माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से बात चल रही है।
  सोमवार शाम रेसिडेंसी पर मीडिया से चर्चा में  करते हुए  उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा इस वर्ष से मदरसों में पिछले आठ सालों से बंद अदीब, माहिर और मोअल्लिम कोर्स दोबारा शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा मदरसों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरु करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जिन मदरसों के पास पर्याप्त जमीन है उन्हें केंद्र की योजना के तहत 50 लाख तक का भवन अनुदान भी दिया जाएगा। इस योजना में 12 मदरसों को 2.16 करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है।
श्री खान ने बताया कि इंदौर जिले में अभी 133 मदरसों को बोर्ड की मान्यता प्राप्त है, वहीं आगामी सत्र के लिए 119 मदरसों ने आवेदन किया है। 

No comments:

Post a Comment