Total Pageviews

99354

चौराहे पर सरे बाज़ार लगाई फांसी

इंदौर29 अप्रैल ।रविवार दोपहर पलासिया चौराहे पर एक मजदूर ने शराब के नशे  में अपने दोस्तो  के सामने ही  विज्ञापन के होर्डिंग्स से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।
पलासिया पुलिस के मुताबिक गजानंद चौडकर उम्र 55 निवासी राम नगर ने आज दोपहर पलासिया चौराहे पर नाले के पास लगे एक होडिर्ग से फांसी लगा ली।गजानंद मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था।वो अपने परिवार से अलग पलासिया चौराहे पर ही रहता था। आज दोपहर उसने होडिंग से एक रस्सी बाधीं और फांसी लगा ली। उससे कुछ दुरी पर बेठे उसके दोस्त कुछ कर पाते इसके पहलें ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 1 साल पहले ही उसकी विवाहित बेटी ने जहरीला पर्दाथ खाकर आत्महत्या कर ली थी इसके बाद से ही गंजानद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

No comments:

Post a Comment