Total Pageviews

विधायक जीतूजिराती नहीं पहुंचे बयान देने

 इंदौर १६ अप्रैल ।भाजपा विधायक जीतूजिराती और सीएसपी अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के बीच हुए विवाद की जाँच एसपी डीएस वर्मा द्वारा शुरू करने के बाद रविवार को दोनों के बयान नहीं होने   के बाद  सोमवार कोसीएसपी दिलीपसिंह तोमर ने अपने बयान तो दे दिया मगरशाम तकविधायक जिराती  के नहीं पहुचने के कारणजाँच अटक गई।
गौरतलब है कि गत गुरुवार सीएसपी अन्नपूर्णा के स्क्वॉड ने अवैध शराब के मामले में दो युवकों को पकड़ा था। इन पर कार्रवाई को लेकर विधायक जिराती और सीएसपी तोमर के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला भोपाल में मुख्यमंत्री तक पहुँचा था। शनिवार को पुलिस मुख्यालय ने उक्त घटना की जाँच की और जाँच अवधि तक सीएसपी श्री तोमर को पीएचक्यू में अटैच करने के आदेश जारी किए थे। जाँच का जिम्मा एसपी श्री वर्मा को सौंपा गया। उन्हें ४८ घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया। एसपी श्री वर्मा ने जाँच शुरू कर दी थी । रविवार को दोनों पक्ष के बयान नहीं हो सके। सोमवार को
सीएसपी दिलीपसिंह तोमर ने अपने बयान तो दे दिया मगर विधायक जिराती  के नहीं पहुचने के कारण उनके ब्यान नहीं होने सेजाँच अटक गई।



No comments:

Post a Comment