Total Pageviews

बदलेंगे पुलिस के जूते

इंदौर ३० अप्रैल । प्रदेश के सरकार अब पुलिस कर्मियों के लिए भारी जूते पहनने से छुट देने जा रही है  ।पुलिस महकमे ने पुलिसकर्मियों को पुराने जमाने की भारी भरकम जूते पहनने से निजात दे दी है। इसके लिए ४० हजार आरामदायक जूतों की खरीदी की गई है, जिसे पहनकर पुलिसकर्मी आराम से न केवल दौ़ड़ सकते है, बल्कि उन्हें दिनभर पहने रहने में भी कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा हेलमेट, डंडा और जाली की खरीदी भी की जा रही है। उपकरणों की खरीदी से पहले मुख्यालय के अधिकारियों ने बाकायदा टेस्ट किया है। टेस्ट में पाया गया कि जिन सामग्रियों की खरीदी की जा रही है,वह अच्छी क्वालिटी की है। 
गोला-बारूद के लिए आठ करो़ड़पुलिस महकमे को गोला-बारूद खरीदने के लिए सात करो़ड़ ७० लाख ヒपए का सलाना बजट का प्रावधान है। इस राशि से पुलिस कभी भी ऑरडिनेंस फैक्ट्री से गोला-बारूद खरीद सकती है। इस समय टीयर गैस की कमी को देखते हुए इसकी खरीदी अधिक से अधिक खरीदने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए टेकनपुर स्थित कंपनी के प्रबंधक को पत्र भी लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment