Total Pageviews

पक्षी टकराने से उड़ान निरस्त

इंदौर  २४ अप्रैल । इंदौर के देवी अहिल्या बाई  होलकर विमानतल पर आज जयपुर से आये जेट एयरवेज के  विमान को पक्षी के टकरा जाने के कारण   इंदौर में ही रोकना पडा । विमान को इंदौर से रायपुर जाना था और इसमे ५५ यात्री सवार थे ।
विमान इंदौर में पक्षी के टकरा जाने के कारण आगे उड़ान भरने लायक नहीं होने के कारण उड़ान को इंदौर में निरस्त करना पड़ा । जिन यात्रियों को अगली उड़ान से आगे जाना जरुरी था उन्हें भजने के सथा बाकी यात्रियों को होटलों में ठहराया गया ।
 उल्लेखनीय है  की  १४ अप्रैल को ही उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने इसके एकीकृत विमानतल का शुभारम्भ किया था और इसको अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग उठी थी । उस समय भी पक्षी के टकराने की बात उठाई गयी थी ।
   

No comments:

Post a Comment