Total Pageviews

एनआईए ने दिया था एक-एक करोड़ रुपए का लालच--भाजपा


इंदौर२७ अप्रैल । भाजपा के प्रदेश महामंत्री नंदकुमार सिंह चौहान ने केंद्र सरकार राष्ट्रवादी संगठनों की छवि धूमिल करने के लिए देश की शीर्ष जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहाकि आरएस एस के पदाधिकारियो को नाम लेने के लिए एनआईए ने एक-एक करोड़ रुपए का लालच दिया था
आज इंदौर में  एक बयान जारी करते  चौहान ने कहाकि केंद्र सरकार के इशारे पर जांच एजेंसियां जिस तरह काम कर रही है वह घृणित प्रवृत्ति है। श्री चौहान ने कहा अजमेर ब्लास्ट के अभियुक्तों ने भोपाल और अजमेर के न्यायालयों में याचिका पेश करते हुए आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी (एनआईए) ने उन्हें एक-एक करोड़ रुपए का लालच दिया था ताकि वे आरएसएस के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों के नाम लेकर उन्हें सुनील जोशी हत्याकांड में संलिप्त बता दे। श्री चौहान ने कहा अभियुक्तों के कोर्ट को जो जानकारी दी उसके मुताबिक 16 से 19 अप्रैल के बीच एनआईए के अफसरों ने उन पर अजमेर जेल में दबाव डाला था।

No comments:

Post a Comment