
इंदौर २८ अप्रैल ।मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढावा दिए जाने व अन्य राज्यो
के पर्यटकों को मध्य प्रदेश के लिए कैसे आकृर्षित किया जाय एवं देश के सभी
सेटेलाईटमार्केटिंग के अधिकारियों का एक दिनी मंथन इंदौर में किया गया |मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढाने व देश भर के पर्यटकों को मध्यप्रदेश क्या है ? और यहां पर्यटन को कैसे विस्तार दिया जाए इसके लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निर्देशक पंकज राग के नेतृत्व में मंथन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें देशभर के सेटेलाईट टाउन दिल्ली,अहमदाबाद, हैदराबाद, कलकत्ता, पुना, लखनउ सहित 18 शहरों के मार्केटिंगअधिकारी शामिल हुए। श्री राग ने सभी को मध्यप्रदेश की अपार सभावनाओं को अपने प्रदेश में प्रचारित किए जाने व प्रदेश में पर्यटन को बढावा दिए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए तो सभी सेटेलाईट टाउन के अधिकारियों से साथ मंथन बैठक में आगामी वर्ष के टारगेट सौपे गए तो पुराने वर्ष के कार्यो पर भी चर्चा की गई वहीं श्री राग ने पर्यटन विभाग के ऑन लाईनबुकिंग को लेकर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इसके बेहतर परिणाम देश भरसे मिल रहे है वहीं कांरवा का भी बेहतर परिणाम से वे प्रसन्न नजर आए। इस बैठक में मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के एम डी पंकज राग के साथमुख्यमहाप्रबंधक यु वी चौधरी , मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के क्षेत्रिय प्रबंधक एन एम जमाली भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment