Total Pageviews

99321

इंदौर में वीडिओ टेलीफोनी सेवा का शुभारम्भ

इंदौर 25 अप्रेल । मध्यप्रदेश  की व्यवसायिक राजधानी इन्दौर में भारत संचार निगम लिमिटेड इन्दौर अपनी एक नई सेवा को प्रदेश  में पहली बार व्यवसायिक तौर पर प्रारम्भ करने का गौरव हॉसिल  कर करते हुए लैण्डलाइन फोन पर अब आवाज के साथ-साथ चेहरा भी दिखाने वाली वीवीओबीबी वाईस एण्ड वीडियो ओव्हर ब्रॉडबैण्ड सर्विस (संक्षिप्त में वीडिओ टेलीफोनी) की सेवा आज से यहां प्रारम्भ हो गई है ।
इन्दौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री गणेश  चन्द्र पाण्डेय ने आज पत्रकारों के समक्ष इस नई सेवा को लांच करते मध्य प्रदेश और छत्त्तीसगढ़ के मुख्या महाप्रबंधक एन के यादव से बातचीत कर इसकी शुरुवात की ।  से प्रदेश में पहली बार यह सेवा व्यवसायिक तौर पर इन्दौर में लांच  करने पर श्री यादव ने इंदौर को बधाई दी ।इस सेवा के अंतर्गत अब लैण्डलाईन उपभोक्ता एक दूसरे से बात करने के साथ ही आपस में सजीव चित्रों के माध्यम से जुड़  जाते है ।वीडिओ कॉल करने पर 2.5 रू. प्रति मिनिट तथा केवल वॉईस कॉल करने पर रू.1 प्रति मिनिट शुल्क देय होगा ।

No comments:

Post a Comment