Total Pageviews

99318

मुर्गीदाना फेक्ट्री में बायलर फटा तीन मजदूर घायल

इंदौर 30 अप्रैल ।सोमवार सुबह सांवेर रोड पर एक बायलर फेक्ट्री में आग लगने से वहां  लगा बायलर फट गया जिससे वहा काम कर रहे तीन मजदूर झुलस गए। घायलों को अरबिंदों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फायर बिग्रेड के मुताबिक हादसा धनलक्ष्मी फैक्ट्री में हुआ । यहा पर अज्ञात कारणों से आग लग गई और उसके बाद वहा पर लगा बायलर फट गया। घटना में तीन कर्मचारी घायल हो गए  उन्हें उपचार के लिए अरबिंदों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment