Total Pageviews

99296

1 मई को ‘‘गरीब दिवस’’ मनायेगी भाजपा

इन्दौर 30 अप्रैल/ भारतीय जनता पार्टी मजदूर  दिवस  1 मई को गरीब दिवस के रूप में मनाकर धरना प्रदशर्न  आंदोलन करेगी। धरनाप्रदशर्न दोपहर 3 बजे से मृगनयनी एम्पोरियम संजय सेतु, एम.जी रोड़ आयोजित किया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात भी शामिल रहेगें। धरना प्रदर्शन के दौरान केन्द्र की गरीब विरोधी नीति के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी महामंत्री घनश्याम शेर, कमलेश शर्मा व कमल वाघेला ने बताया कि पार्टी गरीब दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर कांग्रेस की गरीब विरोधी मानसिकता उजागर करेगी। भारतीय जनता पार्टी गरीबों के साथ हो रहे मजाक का पुरजोर विरोध करेगी और केन्द्र सरकार के गरीब विरोधी रवैया का हर स्तर पर आक्रामक विरोध किया जायेगा। 1 मई से हस्ताक्षर अभियान आरंभ होगा और 30 मई तक चलेगा। बाद में हस्ताक्षर लेकर प्रदेश  अध्यक्ष प्रभात झा के नेतृत्व में प्रदेश  के सांसद, विधायक दिल्ली  में राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपेंगे ।

No comments:

Post a Comment