Total Pageviews

99315

शराब दुकान को लेकर रहवासियों ने की बैठक

 इंदौर २२ अप्रैल। मिश्रनगर की शासकीय शराब दुकान को लेकर  अब हल्ला तेज होता जा रहा है । पहले जहां मिश्रनगर के रहवासियों ने दुकान का विरोध किया, अब जब प्रभुनगर में दुकान शिफ्ट करने की कवायद  के  यहां भी   रहवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।  ने की
 कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और रहवासियों ने रविवार को  हुई बैठक में शराब दुकान को हटाने संबंधी रणनीति तैयार की। बैठक में प्रभुनगर, वैशाली नगर, सुदर्शन नगर, ब्रज विहार, सिल्वर आक्स आदि कॉलोनियों के रहवासियों ने हिस्सा लिया। रहवासियों ने  मांग है कि शासन द्वारा इस शराब दुकान का आवंटन ही निरस्त कर दे । कांग्रेस नेता पटवारी ने कहा कि जब तक दुकान बंद नहीं हो जाती है, हम आंदोलन जारी रखेंगे। बात सिर्फ मिश्रनगर या प्रभुनगर की नहीं बल्कि रहवासी क्षेत्र की है। 
उल्लेखनीय है की पिछले दो वर्षो से अन्नपूर्णा स्थित मिश्रनगर के रहवासी मुख्य सड़क पर जमी शासकीय शराब दुकान से परेशान है। कुछ दिन पहले रहवासियों द्वारा शराब दुकान पर जमकर हंगामा किया गया। इसके बाद शराब दुकान को हटाने के लिए क्षेत्रीय विधायक जीतू जिराती और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मैदान में उतर आए।

No comments:

Post a Comment