Total Pageviews

99305

पिता ने अपनी ही बेटी से किया बलात्कार

इंदौर २२ अप्रैल । इंदौर पुलिस  उस  पिता की तलाश कर रही है जिसने अपनी ही नाबालिग  बेटी  से बलात्कार किया और अब फरार  हो गया ।
 बाणगंगा थाना इलाके के जगन्नाथ मोहल्ले में रहने वाले   के 40 साल के एक शख्स के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है।शेवसिंह (40) ने 16 अप्रैल को अपनी 13 साल की बेटी से कथित तौर पर तब रेप किया, जब उसके घर में कोई नहीं था। संदेह है कि वह वारदात के वक्त नशे में था। सूत्रों के मुताबिक रेप की शिकार नाबालिग लड़की ने अपने पिता की घिनौनी हरकत को लेकर छह दिन तक चुप्पी साधे रखी।पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि  लडकी के अनमनी रहने पर जब उसकी मां ने उसके रुआंसे रहने की वजह पूछी तो उसने आपबीती सुना दी। सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म की शिकार किशोरी की मेडिकल जांच करा ली गयी है।   इस बीच उसका पिता फरार हो गया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में शुरू कर दी है ।

No comments:

Post a Comment