Total Pageviews

99312

हथियारों का जखीरा देख कर हैरान आईजी

इंदौर 25 अप्रैल ।बडवानी में एक ही  गैंग के लोगो के बीच हुए विवाद  के बाद पकडाए हथियारों को देख कर रैज की आईजी भी हैरान हो गई।
  मिली जानकारी के मुताबिक  मंगलवार रात बडवानी में एक ही गैंग में वर्चस्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था इसी को लेकर पुलिस ने जब एक मकान पर छापा मारा तो वहा से 4 स्टेन गन 2 पिस्टल 2 रायफल 7 स्टेन गन मैग्जीन 5 पिस्टल मैग्जिन  18 कारतुस और 4 कार्बाइन और कुछ देशी बम बरामद किए गए थें।
    आज दोपहर बडवानी एसपी आरएस मीणा इसे लेकर इंदौर आई जी अनुराधा शंकर के पास आए थें। सूत्रों के मुताबिक इतनी मात्रा में हथियारों को देख आईजी अनुराधा शंकर हैरान रह गई उन्होनें इसके बाद एसपी को आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने के आदेश दिए  है। हालाकिं एसपी मीणा अवकाश पर चले गए है।
    आईजी आफिस पर मौजूद पत्रकारों ने एसपी मीणा से इस बारे में बात करना चाही तो उन्होनें इससे इंकार कर दिया और अपनी निजी कार में बैठ कर रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment