Total Pageviews

99312

बीएसएनएल में अब एसएमएस से बात करे नए जी एम से

इंदौर 18 अप्रैल बीएसएनएल इंदौर का हर ग्राहक अपनी समस्या, समाधान एसएमएस कर अपनी बात  महाप्रबंधक  तक पंहुचा सकेगा ।महाप्रबंधक जीसी पाण्डेय ने कहा कि हर ग्राहक से बात कर उसे समय दे पाना कई बार संभव नहीं हो पाता लेकिन  ग्राहक से संवादहीनता  भी नहीं की जा सकती । इसी को ध्यान में रख कर वे शीघ्र ही ग्राहकों से संवाद स्थापित करने के लिए एसएमएस सेवा शुरू  करने जा रहे है ।
  हाल ही में इंदौर का  जी एम् का पद संभालने वाले  बीएसएनएल इंदौर के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने बुधवार को लिए एक ताजे निर्णय में कहा कि अब बीएसएनएल का हर ग्राहक अपनी समस्या, समाधान एसएमएस कर बता सकेगा।उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त महाप्रबंधक द्वारा बीएसएनएल की गुणवत्ता सुधारने का संकल्प लेकर एक के बाद नई योजनाएं लाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment