Total Pageviews

99296

प्रदेश में भी नर्मदा शुद्धीकरण परियोजना--बाबूलाल गौर

इंदौर 18 अप्रैल ।  गंगा शुद्धीकरण योजना की तरह अब मध्यप्रदेश में भी नर्मदा शुद्धीकरण परियोजना प्रारम्भ करी गई है । जिसके तहत 2500 किलोमीटर तक 52 शहरों मे प्रदूषित पानी को नर्मदा में आने से रोकने की कोशिश होगी और उसके लिए सरकार इन शहरों को 25 से 50 लाख तक की राशि भी देगी ।
  प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने आज इंदौर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा को शुद्ध करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है । आने वाले दस सालों में वो इ क अलग रूप में ही दिखेगी । उन्होंने आरोप  लगाया की प्रदेश की अनेक योजनाओं का पैसा केंद्र ने जारी नहीं किया ।

No comments:

Post a Comment