Total Pageviews

99318

महिला यात्री जेवर से भरा बटुवा चुराते रंगे हाथों धराई

इंदौर२८  अप्रैल । एक  महिला यात्री को ट्रेन में चदते वक्त सोने के जेवर से भरा बटुवा   चुराते हुए एक महिला को रंगे हाथों धर दबोचा। उसे रेलवे पुलिस के हवाले ·कर दिया गया। पुलिस ने उसे इंदौर जीआरपी थाने भेज दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी अमरसिंह बड़ोले ने बताया कि  रेखा वर्मा पति राजू वर्मा निवासी मंडीदीप अपने भाई ·के घर शादी में शामिल होने महू आई थीं। महू रेलवे स्टेशन परट्रेन में चढऩे के  दौरान अज्ञात महिला ने उसके  बटुए से सोने का  मंगलसूत्र और टॉप्स चुरा लिए। आहट लगने पर रेखा ने पलट कर देखा तो आरोपी महिला भागने लगी। इस पर उसने अन्य यात्रियों की  सहायता से आरोपी महिला को  पकड़ा और रेलवे पुलिस जवान के  सुपुर्द कर दिया। वहां से महिला  को  इंदौर जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नूरजा पति रमेश निवासी टांडा धार बताया है। अभी उससे और पूछताछ चल रही है।

No comments:

Post a Comment