Total Pageviews

ईकोपर्यटन में इंदौर को देश में प्रमुखता से पेश किया जाएगा

इंदौर २७  अप्रैल। इंदौर संभाग में ईकोपर्यटन की  अपार संभावनायें हैं। आवश्यकता केवल इस बात की है कि सभी संभावनाओ को ध्यान में रखते हुये शीघ्र से शीघ्र जिलेवार विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाये ताकि उसे  अमलीजामा पहनाकर इंदौर संभाग को न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि भारतवर्ष में प्रमुखता के साथ पेश किया जा सके।
मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड के द्वारा  इंदौर संभाग में इसके विकास की संभावनाऔर  रणनीति बनाने  हेतु आयोजित परामर्श कार्यशाला में आज यह संकल्प लिया गया ।कार्यशाला में बताया  गयाकि मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहाँ पर ईकोपर्यटन विकास को प्रोत्साहन देने के लिये मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड'' का गठन वर्ष २००५ में किया गया है। 
 बैठक की  अध्यक्षता प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री रमेश के.दवे ने की। बैठक में मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के मुख्य कार्यपालन  अधिकारी श्री ए.के. भट्‌टाचार्य, इंदौर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री प्रभात पाराशर, इंदौर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती  अनुराधा शंकर, इंदौर जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, इंदौर के वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर के साथसाथ इंदौर संभाग के सभी  आठों जिलों के जिला कलेक्टर, जिला पुलिस  अधीक्षक, जिलापंचायतों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment