Total Pageviews

वृद्व से ठगे 1 लाख दस हजार

इंदौर 7 अप्रैल। कहते है डाल पर बैठे  दो  पंछियों  पकडने के लिए अपने हाथों में  मोजूद   जूद पंछी नहीं छोडना चाहिए। कुछ इसी तरह का वाकया एक 54 साल के व्यक्ति के साथ हुआ जब उसने जमीन पर बिखरे 10-- 10 के चंद नोट उठाने के लिए अपने पास के 1 लाख 10 हजार रूपए गंवा दिए।
    एमआइजी टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि स्कीम नम्बर 78 में रहने वाला ओमप्रकाश अग्रवाल एक सहकारी संस्था के लिए डेली कलेक्शन  का काम करता है आज वो अपने  1 लाख 10 हजार रूपए  एबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने गया था। वहां पर वो स्लीप भर रहा था तभी पीछे खडे दो युवकों ने नीचे पडे 10  10 के नोट की तरफ  इशारा करते हुए कहा कि उसके नोट गिर गए है। श्री शर्मा ने बताया कि इसके बाद ओमप्रकाश  उन नोटो को उठाने में लग गया और दोनों बदमाश  उसके झोले से 1 लाख 10 हजार रूपए निकाल कर भाग गए।
श्री शर्मा  ने बताया कि बदमाशो  की तस्वीरे बैंक में लगे सीसीटीवी केमरो में आ गई है।उनकी तलाश  की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment