Total Pageviews

9 करोड के घोटाले में इंदौर से सी बीआई ने तीन को पकड़ा

इंदौर 4 अप्रेल । इंदौर के स्नेहनगर इंदौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर महेश पुरोहित द्वारा की गई शिकायत के बाद सीबीआई ने  9 करोड रूपए से अधिक के घोटाले में मंगलवार को सीबीआइ ने इंदौर के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों के अलाव कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है ।
    मामले के अनुसार टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन) ऋषिकेश का पीएनबी की लक्ष्मणझूला शाखा में सीबीएस अकाउंट है।  इंदौर में एक फर्जी अकाउंट खोला। फिर टीएचडीसी के चेक को स्कैन किया गया और खाते से नौ करोड़ 27 लाख, 51 हजार 747 रुपये निकाल लिए गए। सीबीआइ तभी से मामले की जांच कर रही थी।
             मंगलवार को सीबीआइ ने एक साथ  कार्यवाही करते हुए देश भर से दस आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमें विष्णु पतीवार (इंदौर), कुणाल भोसले (प्रगतिनगर इंदौर), महेश शर्मा (खजराना इंदौर), शामिल है | मामले को लेकर    तीन जनवरी 2012 को  स्नेहनगर इंदौर स्थित पीएनबी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर महेश पुरोहित ने सीबीआइ में मुकदमा दर्ज कराया था । 

No comments:

Post a Comment