इंदौर११ अप्रैल । लसुडिया में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने बुधवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक बापू गांधी नगर में रहने वाली निधि बैस ने आज सुबह अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुचें परिजन उसे एम .वाय. अस्पताल लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके जीजा रंजीत ने बताया कि निधि का विवाह जून 2011 में अनुपम से हुआ था विवाह के बाद से ही पति अनुपम और सास सुनिता उसे दहेज के लिए प्रताडित करते थें।उन्होनें आरोप लगाया कि निधि की हत्या करने के बाद उन्हीं लोगों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया और हम को सूचना दे दी।इधर निधि के शव पर मारपीट के कई निशान भी मिले है। निधि 6 माह से गर्भवती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बापू गांधी नगर में रहने वाली निधि बैस ने आज सुबह अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुचें परिजन उसे एम .वाय. अस्पताल लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके जीजा रंजीत ने बताया कि निधि का विवाह जून 2011 में अनुपम से हुआ था विवाह के बाद से ही पति अनुपम और सास सुनिता उसे दहेज के लिए प्रताडित करते थें।उन्होनें आरोप लगाया कि निधि की हत्या करने के बाद उन्हीं लोगों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया और हम को सूचना दे दी।इधर निधि के शव पर मारपीट के कई निशान भी मिले है। निधि 6 माह से गर्भवती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment