Total Pageviews

99565

सेवानिवृत आईएएस अधिकारी एनवी पटवर्धन का निधन

इंदौर 15 अप्रेल । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, इंदौर नगर निगम के पूर्व प्रशासक और कई कपडा मिलें के  कंट्रोलर श्री एनवी पटवर्धन का निधन हो गया । वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उन्होने अपने सेवाकाल में उज्जैन, छिंदवाडा, नरसिंहपुर आदि जिलों में कलेक्टर के पद पर भी कार्य  किया था। वे वरिष्ट नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्वी क्षेत्र मराठी समाज के अध्यक्ष भी रहे थे। रविवार 15 अप्रैल को अंतिम यात्रा  निवास स्थान एचआईजी कालोनी से निकली। रामबाग मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि पुत्र संजय पटवर्धन ने दी। अनेक सेवा निवृत अधिकारी, उद्योगपति और वरिष्ट समाजसेवियो  ने श्रधांजली  दी।

No comments:

Post a Comment