इंदौर ४अप्रैल ।आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद के हत्याकांड के आरोपियों में शामिल सबा
फारुकी से जेल में एक नही दो नये मोबाईल मिले है ।जिला जेल के अधीक्षक दिनेश नरगांवे ने आज बताया की अदालत में पेशी के बाद जेल लौटने के बाद जब कल तीन
अप्रैल को सबा को वापस उसकी बैरक में पहुंचाया जा रहा था, तो महिला
प्रहरियों को संदेह हुआ कि वह कुछ छिपा रही है। उन्होंने बताया कि आरोप है
कि सबा ने अपनी तलाशी देने में आनाकानी की एवं महिला प्रहरियों से हाथापाई
भी की। उसने कथित तौर पर उल्टी होने का बहाना बनाकर महिला प्रहरियों से
अपना हाथ छुड़ाया एवं क्यारियों के पास मोबाइल फोन गिरा दिया था ।
उन्होंने बताया की आज जब जेल प्रहरियो ने उस जगह की जाँच की तो उन्हें वंहा एक और मोबाईल मिला ।जेल अधीक्षक ने बताया कि ये दोनों ही मोबाइल फोन नये है एवं इन में सिम कार्ड नहीं पाया गया है। दोनों को मोबाइल फोन को सील कर दिया गया है।साथ ही अगले 15 दिन तक जिला जेल में वह किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल सकेगी।
उन्होंने बताया की आज जब जेल प्रहरियो ने उस जगह की जाँच की तो उन्हें वंहा एक और मोबाईल मिला ।जेल अधीक्षक ने बताया कि ये दोनों ही मोबाइल फोन नये है एवं इन में सिम कार्ड नहीं पाया गया है। दोनों को मोबाइल फोन को सील कर दिया गया है।साथ ही अगले 15 दिन तक जिला जेल में वह किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल सकेगी।
No comments:
Post a Comment