Total Pageviews

थाने और एसएसपी आफिस पर विधायक का हंगामा

इंदौर 12 अप्रैल ।एक अवैध शराब बेचने वाले युवक पर पुलिसिया कार्यवाही का विरोध करते हुए गुरूवार रात राउ के विधायक और भाजयूमों के प्रदेश  अध्यक्ष जीतू जिराती ने पहले राजेन्द्र नगर थाने और बाद में एसएसपी आफिस पर जमकर हंगामा किया।जिराती का आरोप था कि पुलिस गलत कार्यवाही कर रही है।
जानकारी की मुताबिक राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने बिजलपुर से लालू पिता उमराव को अवैध शराब बेचते हुए पकडा था।उसके परिजनों से सूचना मिलने के बाद जीतू जिराती को दीं।जिस पर जिराती ने लालू के खिलाफ हो रही कार्यवाही की जानकारी मांगी सीएसपी दिलीप तौमर से कठौर कार्यवाही की बात सुनकर विधायक बिफर गए और दोनों के बीच में जमकर तकरार हुई और इसके बाद विधायक थाने पुहच गए और एसएसपर व आईजी  को वहा पर बुलाने की मांग करने लगे।सूचना मिलने पर एएसपी राकेश  सिंह वहा पर पहुचें और उन्होनें विधायक को समझाया।उस समय तो विधायक वहा से चले गए और एसएसपी आफिस पहुच कर मामलें की जानकारी एसएसपी को दी।एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश  दिए है। इसके बाद हंगामा समाप्त हो गया।

No comments:

Post a Comment