Total Pageviews

राजेश कोठारी सहित तीन अधिकारियों की जप्त होगी संपती

इंदौर ३अप्रैल । लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक वर्ष २०११ में एक दर्जन भ्रष्टाचारियों के यहां की गई छापेमारी की संपत्ति राजसात होगी। इसमेंइंदौर के तत्कालीन नगर निगम के स्वास्थ अधिकारी राजेश कोठारी की करीब ५० करो़ड़ की संपत्ति के अलावासब इंजीनियर एपी पटेल की २५ करो़ड़, उज्जैन के पीएचई एसडीओ आरके द्विवेदी की करीब दस करो़ड़की संपत्तिशामिल हैं
 इसके साथ ही करीब एक दर्जन ऐसे और भ्रष्टाचारी हैं, जिसकी संपत्ति राजसात करने की कार्यवाही चल रही है।मप्र विशेष न्यायालय अधिनियम २०११ में ऐसा प्रावधान है कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम १९८८ की धारा १३ (१) ई में अगर अनुपातहीन संपत्ति का प्रकरण प्रमाणित हो रहा हो तो उसकी गैर अनुपातिक संपत्ति को अधिग्रहण कर लिया जाए। 

No comments:

Post a Comment