Total Pageviews

ग्लोबल पल्सेज कन्वेन्शन 24 अप्रैल से दुबई में

इन्दौर,२ अप्रैल इंटरनेशनल पल्सेज ट्रेड एंड इंडस्ट्री कन्फेडरेशन सीआईसीआईएलएस-आईपीटीआईसी  द्वारा आज वार्षिक  ग्लोबल पल्सेज कन्वेन्शन के आयोजन की घोषणा की गई। यह दुबई में एटलांटिस द पॉम में २१ से २४ अप्रैल तक किया जाएगा । सीआईसीआईएलएस-आईपीटीआईसी कन्वेन्शन समिति के सदस्य श्रीसुधाकर तोमर सोमवार को पत्रकारो को बताया कि ‘‘सीआईसीआईएलएस-आईपीटीआईसी का वैश्विक दलहन सम्मेलन, दलहन उद्योग से जुड़े प्रत्येक साझीदारों के लिए मुलाकात करने, नेटवर्क बनाने, विचारों का आदान-प्रदान करने, बिजनेस करने और भविष्य हेतु रणनीति बनाने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। दलहनों का सबसे बडा उत्पादक, उपभोक्ता और आयातक होने के नाते भारत, वैश्विक दलहन व्यापार में बहुत मजबूत साझीदार है। हम भारत से बडी संख्या में लोगों और कारपोरेट प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
उन्होने बताया कि वर्ष २०१२ वार्षिक वैश्विक सम्मेलन में ५० से अधिक देशों से ६०० से अधिक कंपनियों के १००० से अधिक प्रतिनिधि और ५० प्रदर्शनीकर्ता भाग लेंगे। बड़े कृषि उद्यम, निर्यातक, आयातक, व्यापारी, दलाल, मध्यस्थ, सरकारी एजेंसियां, व्यापार संवर्धन निकाय और सहायक उद्योग जैसे कि बीमा, निरीक्षण कंपनियां, बैंक, फ्युमिगेशन कंपनियां, फसल सुरक्षा, मशीनरी आपूर्तिकर्ता आदि द्वारा इस सम्मेलन में भाग लिए जाने की आशा है।


No comments:

Post a Comment