Total Pageviews

शासन के अधीन कर दिया जाय होलकर कालेज

इंदौर  3 अप्रेल । आज होल्कर विज्ञान महाविद्यालय मे छात्रों द्वारा अपने साथी द्वारा की गई आत्महत्या के बाद किए गए हंगामें के बाद कालेज प्रबन्धन में शासन को पत्र लिख कर कालेज को शासन के अधिन किए जाने की मॉंग की है ।
मिली जानकारी के अनुसार  सुबह छात्रों द्वारा किए गए हंगामें के बाद हुई प्रबन्धन की बैठक मे यह फैसला लिय गया । शा सन को लिखे पत्र में कहा गया है कि कालेज जो अभी तक स्वायत्त शासी अटोनोमस  बाडी द्वारा संचालित किया जाता था उसे शासन के अधीन कर दिया जाय ।   उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर राधास्वामी नगर में रहने वाले  दीपक जायसवाल ने  अपने कमरे में टावेल से फॉंसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी । देवास के रहने वाला यह छात्र होल्कर महां विद्यालय में बीएससी सेकेन्ड ईयर का छात्र था  ।यह उन  425 से अधिक उन छात्रों  में शामिल था जिन्हे एटीकेटी  प्राप्त हुई थी । छात्रों ने आरोप लगाया कि यह शिक्षा प्रणाली बदली जाय और प्राचार्य एस एल गर्ग को हटाया जाय उन्होने उन पर प्रताडित करने का आरोप भी लगाया । आधे घन्टे से ज्यादा देर तक चक्काजाम करने पर ए बी रोड पर जाम लग गया था। 

No comments:

Post a Comment