Total Pageviews

सेवा में सुधार के साथ नई सेवाओं को देने का लक्ष्य -पाण्डेय


इंदौर 13 अप्रेल । भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर के  नवागत महाप्रबन्धक   गणेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि इंदौर में शीध्र ही विभाग लैण्डलाइन फोन पर वीडियो सेवा सहित अनेक नई सुविधाओं की सौगात देने जा रही है ।उन्होने कहा कि विभाग की  उपलब्ध सेवाओं में सुधार करना उनकी पहली  प्राथमिकता होगी ।इंदौर में आ रही आई टी कंपनियों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया जा रहा है ।
श्री पांडेय आज पदभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारो से चर्चा कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि वे गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।विभाग अपने मौजूदा ढाईलाख मोबाईल फोन तथा 95 हजार लैंडलाईन ग्राहकों को संतुष्टीपूर्ण सेवा  देने के साथ नए ग्राहकों को अपनी ओर जोडेने को प्रयत्न करेंगे । उनके अनुसार इंदौर में शीघ्र  ही 4 जी सेवा और लैण्डलाइन फोन पर वीडियो सेवा प्रारम्भ की जाएगी ।
श्री पॉन्डेय ने कहा कि विभाग का 10 करोड रूपया बकाया है उसे वसूलने का प्रक्रिया शुरू की गई है । इंदौर में आ रही आई टी कंपनियों के लिए विशेष पैकेज  की बात कहते हुए  उन्होने कहा कि बीएसएनएल  इसके लिए तैयार है ।

No comments:

Post a Comment