Total Pageviews

राम जेठमलानी ने ज्यूडीशली कमीश्नरी बनाने की मॉंग की

इंदौर 13 अप्रैल। पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी ने आज नेशनल ज्यूडीशली कमीश्नरी बनाने की मॉंग करते हुए कहा कि देश की अदालतों के कारण ही  आज देश सुरक्षित बचा हुआ है ।
 अपनी निजी यात्रा पर इंदौर आए रामजेठमलानी ने विमानतल पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि आज भ्रष्टाचार देश मे एक बीमारी बन गया है । उन्होंने कहा कि देश की अदालतों के कारण भ्रष्टाचार के प्रकरण उजागर हो रहे है । जजों की नियुक्ती अब नेशनल ज्यूडीशली कमीश्नरी के तहत की जानी चाहिए ।
अन्ना हजारे द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए उन्होने कहा कि देश  में किसी ने तो इसके खिलाफ आवाज उठाई । सेना प्रमुख और सरकार के बीच हुए विवाद में उन्होनें सेना प्रमुख का समर्थन किया ।



No comments:

Post a Comment