इंदोर 5 अप्रेल । भोपाल के शेह्ला मसूद हत्या के आरोप में इंदोर जेल में बन्द सबा फारूखी के पास से जेल में पाए गए दो नए मोबाइल के मामले को अब सीबीआई जॉंच करेगी।
जेल अधीक्षक दिनेश नारगदेव ने बताया कि उक्त मामले को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है । उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीबीआई की अदालत में पेश करने के बाद वापस जेल में लाते समय तलाशी
के दौरान सबा के पास से एक नया मोबाईल पाया गया था जो उसने तलाशी के दौरान फैंक दिया था । एकदम नये मोबाईल में सिम नही पाई गई थी । वही दूसरे दिन भी बिना सिम का दूसरा मोबाईल भी पाया गया था । जेल मे मोबाईल कैसे पहुचा अब इस मामले की जॉंच जेल प्रशासन ने सीबीआई को सौंप दी है ।
जेल अधीक्षक दिनेश नारगदेव ने बताया कि उक्त मामले को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है । उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीबीआई की अदालत में पेश करने के बाद वापस जेल में लाते समय तलाशी
के दौरान सबा के पास से एक नया मोबाईल पाया गया था जो उसने तलाशी के दौरान फैंक दिया था । एकदम नये मोबाईल में सिम नही पाई गई थी । वही दूसरे दिन भी बिना सिम का दूसरा मोबाईल भी पाया गया था । जेल मे मोबाईल कैसे पहुचा अब इस मामले की जॉंच जेल प्रशासन ने सीबीआई को सौंप दी है ।
No comments:
Post a Comment