इंदौर 15 फरवरी । विवादित रहे जयअम्बे नगर में आज 40 से अधिक परिवारों को जिला प्रशासन ने आज नोटिस जारी किए हैं । तहसीलदार द्वारा जारी किए गए इन नोटिस में अतिक्रमण और वैधानिक स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है । गौरतलब है कि मंगलवार को प्रशासन ने यहॉं से कुछ अतिक्रमण को हटाया था ।
No comments:
Post a Comment