Total Pageviews

99613

शंकर ललवानी ने दिग्विजयसिंह को चुनौती दे डाली


इंदौर 1 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष शंकर ललवानी ने आज विकास यात्रा के दौरान कॉगेस के राष्टीय महासचिव और प्रदेश  के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को चुनौती दे डाली कि वे   इंदौर के विधानसभा क्षंत्र क्रमांक दो से कैलाश विजयवर्गीय के खास और वर्तमान विधायक रमेश मेंदौला के खिलाफ चुनाव लड कर दिखाए ।
 उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को कॉंग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो में दिग्विजयसिंह के नेतृत्व मे साभा कर कहा कि अब कांग्रेस भजपाईयों का उखाडेगी और दिग्गी राजा ने कहा था कि मैं फिर यहॉं आउगा ।हालांकि कैलाष विजयवर्गीय ने उनका स्वागत करने की बात कही थी ,मगर आज भाजपाई अध्यक्ष ने उन्हें चुनौति दे डाली ।


No comments:

Post a Comment