Total Pageviews

आठवीं तक की कक्षाएं २० फरवरी तक सुबह ९ बजे बाद


इंदौर, ९ फरवरी|इंदौर में कड़कड़ाती ठण्ड के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा   सभी स्कूलों में  आठवीं तक की कक्षाएं सुबह ९ बजे के बाद संचालित करने संबंधी पूर्व में जारी  आदेश को  ब  ागामी २० फरवरी तक बढ़ा दिया गया है ।  इस संबंध में  आदेश जारी कर दिये गये हैं ।  जो  ११ से २० फरवरी तक प्रभावशील रहेगा ।  स्कूल संचालकों से कहा गया है कि वे आठवीं तक की कक्षाएं सुबह ९ बजे के बाद ही लगायें । यह  आदेश इंदौर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में संचालितसभीशासकीय/निजीस्कूलों,सभीसीबीएसई/एमपीबोर्ड/ आईसीएसई/ आईएससी बोर्ड (इंटरनेशनल) के ८वीं कक्षा तक के स्कूल्स पर लागू होगा। यह  आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्घ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा १८८ के तहत कार्रवाई की जा सकेगी ।
        ज्ञात हो कि पूर्व में इस संबंध में  अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने गत एक फरवरी से १० फरवरी तक स्कूल्स सुबह ९ बजे के बाद ही संचालित करने संबंधी  आ देश जारी किया था । जिसे  इंदौर जिले में चल रही कड़ाके की शीतलहर के चलते  २० फरवरी तक  आगे बढ़ा दिया गया है ।

1 comment:

  1. chalo bachhon ko subah ki kadkadati thand se thodi rahat milegi....

    ReplyDelete