Total Pageviews

टैक्सी लेकर उज्जैन जुआ खेलने जाती थीं इन्दौर की महिलाए

 इंदौर २फ़रवरी ।इंदौर के संभ्रांत परिवार की ये  महिलाए टेक्सी कर उज्जैन जाती और शाम को वापस इंदौर । ये महिलाए महाकाल की भक्त नहीं थी जो दर्शन करने जाती थी ।इनके इंदौर से उज्जैन जाने का रहस्य बुधवार को उस समय उजागर हुआ जब ये पुलिस की गिरफ्त में आई ।जिसने भीइनकी कारगुजारी सुनी दांतों तलेउंगली दबा ली ।
 
बुधवार को उज्जेन की   जीवाजीगंज पुलिस ने गीता कॉलोनी के एक मकान में दबिश देकर ताशपत्ती से जुआ खेलते पाँच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 महिलाएँ  इन्दौर  की हैं, जो टैक्सी लेकर उज्जैन जुआ खेलने जाती थीं। पुलिस ने मौके से 2 लाख 86 हजार रुपए नकद तथा ताश की गड्डियाँ भी बरामद की हैं।
शाम साढ़े चार बजे पुलिस टीम ने गीता कॉलोनी में नानकराम थानी के मकान पर कार्रवाई कर महिलाओं को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। जीवाजीगंज उप निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके से 2 लाख 86 हजार रुपए नकद व ताशपत्ती की गड्डी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मधु उर्फ लक्ष्मी पति नानकराम थानी (50) निवासी 17 गीता कॉलोनी उज्जैन, अंजू उर्फ संगीता पति वासुदेव गोपलानी (35) निवासी 67, द्वारकापुरी इंदौर, देनू उर्फ राजकुमारी पति अशोक बागचंदानी (25) निवासी 678 द्वारकापुरी इंदौर, सिलोचना उर्फ भारती उर्फ विद्या पति रमेश कुंदवानी (50) निवासी 19, प्रिकांको कॉलोनी अन्नपूर्णा के पास इंदौर तथा रानी उर्फ जया पति रमेश वाघवानी (26) निवासी फूटी कोठी इंदौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
 
शाम को लौट जाती थींउपनिरीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि चार महिला आरोपी इंदौर निवासी हैं, जो केवल जुआ खेलने के लिए टैक्सी लेकर उज्जैन आती थी। दिनभर जुआ खेलने के बाद वे शाम को लौट जाती। पिछले दो महीने में कई बार वे उज्जैन आई। सभी के पति व्यवसायी हैं। उज्जैन निवासी महिला मधु के पति नानकराम की डाबरीपीठा में कॉस्मेटिक की दुकान है। थाने में जब उन्हें बैठाया गया तो उन्होंने अपने चेहरे छिपा लिए।

No comments:

Post a Comment