Total Pageviews

99565

बी एस एन एल आफिस से हुई सिम चोरी


इंदौर १७ फरवरी ।भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मुख्यालय से भारी तादाद से मोबाइल सिम चोरी होने का मामला सामने  आने के बाद इंदौर में भी अधिकारी सतर्क हो गए है  ।
   मामला एमपीनगर पुलिस  थाने का है ।जानकारी के मुताबिक मनीष राय बीएसएनएल में कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी हैं। उन्होंने बुधवार को शिकायत की है कि १० फरवरी के शाम करीब साढ़े पांच बजे वे दफ्तर से गए थे। दो दिन के शासकीय अवकाश के बाद वे १३ फरवरी को सुबह ११ बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कमरा नम्बर ११४ खोला तो उसमें रखी सिम कुछ कम नजर आईं। राय ने आशंका के आधार पर सिम की गिनती की। दो दिन तक गिनती करने के बाद ९९९ सिम कम पाई गईं। चोरी गई सिमों की कीमत करीब १५ हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

इधर ये मामला सामने आने पर इंदौर में भी अधिकारी सजग हो गए है

No comments:

Post a Comment