इंदौर 5 फरवरी : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने आज आयोजित अन्त्योदय मेले पर सवाल उठाये हुए कहा कि लाखो रुपये खर्च कर आयोजित इस मेले के भीतर का सच दुखद है कि मेले में वे राशियाँ बाटी गयी है ,जो कई महीनो से मंजूरपड़ी थी |
श्री सलूजा ने कहा हैइन मेलो का दुखद सच यह है कि राजनेतिक फायदे के लिए दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से स्वीकृत राशियों के वितरण को अनावश्यक रूप से लंबित रख कर लटकाया जाता है | गरीब हितग्राहियों को मेले के नाम पर घंटो बैठाकर राजनेतिक भाषणपरोसे जाते है | हितग्राहियों को स्वीकृत लाभ व राशी वितरण को मेले के लिएजानबूझकर लंबित रखा जाता है ताकि मेले में भीड़ जुटाकर आंकड़ो में वृद्धी करहितग्राहियों को राजनेतिक भाषण परोसकर उन्हें उनके हिस्से का जायज लाभ दिया जा सके व हितग्राहियों को वोट बैंक के रूप में तब्दील किया जा सके |
No comments:
Post a Comment