Total Pageviews

भारतीय कृषि में बदलाव लाना आवश्यक -नावलेकर


 इंदौर, १६ फरवरी । मध्यप्रदेश स्टेट काउंसिल के चेयरमेन श्री संदीप नावलेकर ने  आज कहा की ‘‘विश्व प्रतिस्पर्धा में बने रहने के  लिए भारतीय कृषि के नियमों में, तकनीक में तथा विपणन व्यवस्था में बदलाना लाना आवश्यक है और यह बदलाव विश्व व्यापार संगठन द्वारा प्रारंभ किए गए समझौतों के लिए आवश्यक है। ’’
नावलेकर ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्टी द्वारा तीन दिवसीय कृषि संगोष्ठि व प्रदर्शनी ‘कृषि विकास २०१२’ का शुभारंभ करते हुए  ये बात कही ।
इस अवसर पर  सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र के चेयरमेन श्री प्रवीण तोषनीवाल  भी उपस्थित थे ।सीआईआई द्वारा ‘मध्यप्रदेश : छोटे किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में नए मानक’ रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया।



No comments:

Post a Comment