Total Pageviews

इंदौर सहित प्रदेश के पांच जिलों में खोजे जाएंगे एचआईवी मरीज


 इंदौर १५ फरवरी ।  प्रदेश सरकार ने  एड़्स कंट्रोल सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  इंदौर धार, खरगौन, उज्जैन व बालाघाट में एचआईवी संक्रमण का पता लगाने  के लिए गांवों में कैंप लगाकर एचआईवी संक्रमितो को खोजेगी और उनका इलाज करेगी ।
मध्यप्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी केसूत्रों के अनुसार इस अभियान के तहत लगाए जाने वाले कैंप में कई बीमारियों के संबंध में सलाह दी जाएगी और उपचार किया जाएगा।इसमें सबसे ज्यादा फोकस दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर रहेगा। साथ ही ट्रक ड्राइवर व अन्य हाई रिस्क ग्रुप को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए  इंदौर सहित प्रदेश के पांच जिलों को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।

No comments:

Post a Comment