इंदौर 12 फरवरी । इंदौर से राजस्थान कोटा पिस्तोल रिवाल्वर ले जा रहे एक युवक को आज रेल्वे पुलिस ने स्टेषन पर पकडा जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए ।
आज यहॉं रेल्वे पुलिस ने यह कार्यवाही इंदोर निजामुद्दीन एक्सप्रेस में की । पुलिस के अनुसार इस युवक का नाम सावरियां नागर 25 साल निवासी भगवानपुरा झालावाड है । ये अपने दो साथियों महावीर ओर शिवराज के साथ जुलवानिया सेंधवा से किसी से 3 पिस्टल, 2रिवालवर 2कट्टे के साथ 14 जिन्दा कारतूस ले कर आया था । इसके दो साथी भाग गए पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment