Total Pageviews

प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन की कवायद में वित्त विभाग ने दी मंज़ूरी

 इंदौर 7मार्च ।इंदौर में 32 किमी और  भोपाल में 28 किमी  के लिए   प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन की कवायद को एक और कदम की मंज़ूरी मिल गई । इसके लिए बनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रदेश के वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है।  अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट में इस पर मुहर लगने की संभावना है

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को यह डीपीआर बनानी है, जिस पर करीब 6.28 करोड़ का खर्च आना है। मुख्यमंत्री और डीएमआरसी चेयरमैन मंगू सिंह के बीच बातचीत के बाद मामला वित्त विभाग के पास लंबित था। करीब एक महीने बाद उसे वहां से कुछ शर्तों के साथ हरी झंडी मिली है। अब कैबिनेट से इसे अंतिम स्वीकृति मिलेगी। इसके बाद डीएमआरसी दोनों शहरों की रिपोर्ट पर काम शुरू कर देगी। 

 अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com   या काल करे 91-8989600286

No comments:

Post a Comment