Total Pageviews

गहने और कपड़े खरीदने है तो मत जाना बाज़ार

 इंदौर १७ मार्च। अगर शनिवार को आपकी योजना गहने और कपड़े खरीदने की है तो बेहतर है कि आप इनके लिए बाजार का रुख न करें। आम बजट में सोने पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने से नाराज सराफा व्यापारियों ने 17, 18 और 19 मार्च को बंद का ऐलान कर दिया है। उधर, कपड़ा व्यापारी पहले ही राज्य सरकार द्वारा पांच फीसदी वैट लगाए जाने के विरोध में १७ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं।              
                    कारोबारियों में नाराजगी है कि सरकार ने व्यापारियों की आपत्ति के बाद भी सराफा कारोबार पर एक्साइज ड्यूटी लाद दी। 5 साल पहले भी केंद्र की ओर से यह पहल हुई थी, लेकिन भारी विरोध के बाद इसे केवल ब्रांडेड ज्वैलरी पर ही लगाया गया था, जो पिछले बजट में हटा ली गई थी। अब आम बजट में सरकार ने सारी ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड ज्वैलरी पर एक समान एक फीसदी वैट लगा दिया। कारोबारियों के अनुसार वे आभूषणों पर पहले से ही एक फीसदी वैट और दो फीसदी कस्टम ड्यूटी देते आ रहे हैं। यह कस्टम ड्यूटी आज ही दोगुनी 4 फीसदी हो गई। इसके बाद सराफा मे एक्साइज ड्यूटी लगाने का कोई औचित्य नहीं था। 
 
  

No comments:

Post a Comment