Total Pageviews

शेहला मसूद ह्त्या कांड का तीसरा आरोपी पकडाया बुधवार को इंदौर लायेंगे

 इंदौर १९ मार्च । भोपाल में आरटीआई एक्टिविस्ट शेहला मसूद की हत्या के मामले में सीबीआई और एसटीएफ ने सोमवार सुबह हिस्ट्रीशीटर मतीन के बेटे ताबिश को  आज  कानपुर में गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई को उसके घर से कुछ महत्वपूर्ण अभिलेख भी हाथ लगे हैं। ताबिश को लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई बुधवार को  इंदौर ले आयेगी।  सूत्रों के अनुसार  सोमवार सुबह पांच बजे सीबीआई और एसटीएफ की टीम ने दादामियां चौराहे के पास छापा मारकर ताबिश को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद टीम ताबिश को लेकर लखनऊ चली गयी जहां एसटीएफ की विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई उसे इंदौर ला रही  है  संभवत बुधवार को उसे इंदौर लाया जाएगा ।  ताबिश ने शेहला की हत्या में शामिल होना कबूल कर लिया है। ताबिश इरफान का पड़ोसी होने के साथ ही शेहला की हत्या की सुपारी लेने वाले शाकिब उर्फ डेंजर का रिश्तेदार भी है। ताबिश की मौसी भोपाल के नारियल खेड़ा में रहती हैं और बगल में ही शाकिब का मकान है। सीबीआई अब ताबिश के परिजनों व इरफान की पत्नी से दोबारा पूछताछ की तैयारी कर रही है। 

No comments:

Post a Comment