इंदौर 20 मार्च । बीती रात पुलिस ने चार ऐसे युवकों को पकडा है जो पुलिस कर्मी बन कर लोगों को रात मे जॉंच के नाम पर लूटते थे।
एम आईजी थाना क्षेत्र में पकडाऐ इन युवकों की पहचान सुमित, गणेष,मनोज और रवीन्द्र के रूप में की गई है । इन लोगों ने रात को दो युवकों को रोका और जॉंच करने के नाम पर इनसे मोबाईल और नगद राशी छीन ली थी । लाला का बगीचा निवासी पप्पू और महेश ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपियों को पकड लिया गया ।
एम आईजी थाना क्षेत्र में पकडाऐ इन युवकों की पहचान सुमित, गणेष,मनोज और रवीन्द्र के रूप में की गई है । इन लोगों ने रात को दो युवकों को रोका और जॉंच करने के नाम पर इनसे मोबाईल और नगद राशी छीन ली थी । लाला का बगीचा निवासी पप्पू और महेश ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपियों को पकड लिया गया ।
No comments:
Post a Comment