Total Pageviews

नकली मार्कशीट गिरोह का फरार सरगना गिरफ्तार

इंदौर 20 मार्च । नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के फरार सरगना को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर ही लिया ।ये  विश्वविद्यालय का पूर्व कर्मचारी है।
 पुलिस ने कुछ दिनों पहले नकली मार्कशीट ओर डिग्री बनाने के अरोप में एक गिरोह के  कुछ लागों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस गिरोह का मुखिया फरार हो गया था । पुलिस ने कल रात माणिगबाग से फरार सरगना रफीक  कुरेशी   को गिरफ्तार किया गया । कभी विश्वविद्यालय की नौकरी करने वाला आज करोडों का मलिक है ।

No comments:

Post a Comment